Yogesh suryawanshi 17 मार्च शनिवार
सिवनी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में स्टैण्डिग कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचरण संहिता एवं नामांकन प्रक्रिया के साथ ही निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी विस्तार से बताई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल ने उपस्थित प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनावी वाहन, सभा, जुलूस सहित अन्य आयोजनों के लिए संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से विधिवत अनुमति प्राप्त करने, प्रचार के दौरान वाहन अनुमति चस्पा करने जैसी अन्य बिंदुओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को शासकीय भवन में बैनर-पोस्टर, झण्डे लगाने की अनुमति नही होगी। निजी सम्पत्तियों में भी विधिवत रूप से संबंधित मालिक से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उन्होंने चिन्हांकित विधानसभावार सभा स्थलों, हेलीपेड आदि की जानकारी देते हुए सभा, रैली आदि की अनुमतियां प्राप्त करने के लिए सुविधा पोर्टल का उपयोग करने की अपील की गई। उन्होंने जिले में शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए सभी से आदर्श आचरण संहिता तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात सभी से कही।