Yogesh suryawanshi 10 अप्रैल,बुधवार
सिवनी/बादलपार/ग्वारी : कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत ग्वारी में 09 अप्रैल से 16 अप्रैल 2024 तक कथा व्यास अतुल रामायणी महाराज के सानिध्य में 11 कुण्डीय विराट श्री हनुमत रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन माता मंदिर प्रांगण ग्वारी श्री हनुमत रुद्र महायज्ञ समिति के तत्वाधान में 09 अप्रैल मंगलवार को प्रथम दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं यज्ञ शाला में विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।10 अप्रैल बुधवार यज्ञ शाला में हवन पूजन के पश्चयत जैसे ही श्री राम कथा में चल रही आरती के समय अचानक तेज आंधी तूफान से बनाये गए पंडाल को तबाह किया।भागवत कथा में चल रही आरती को भी अधूरी छोड़ पंडाल गिरता देख भक्त को भागना पड़ा तदपश्चयत तेज बारिश के चलते कथा को विराम दिया गया।
बादलपार में भी भारी बारिश के साथ ओले गिरे
आज शाम बादलपार सहित अन्य ग्रामो में तेज आंधी तूफान के साथ लगभग 7:30 बजे 10 मिनट तक ओला वृष्टि बेर के आकार की गिरी।