Yogesh suryawanshi 17 जून, मंगलवार
सिवनी/कुरई : जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली NH 44 घाटी में जो कि हरियाणा से नागपुर की ओर लगभग 4: 30 बजे जा रहा केमिकल का टैंकर क्रमांक HR 38 AC 1873 मोहगांव और कुरई घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। पलट जाने से जयकुमार पिता करम सिंह निवासी सुकरताल जिला मुजफ्फरपुर up की मौत हुई एवं केमिकल का रिसाव हो रहा है।
इनका कहना है कि – केमिकल से भरा टैंकर पलट जाने की जानकारी प्राप्त होने पर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो एक की मौत एवं केमिकल का रिसाव हो रहा था तुरंत सिवनी से फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया गया है। नेशनल हाईवे का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है – कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम
