17 मेट्रिक टन एलपीजी गैस टैंकर पलटा

 

Yogesh suryawanshi 16 अगस्त,शुक्रवार

सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के NH 44 बाईपास पर गुरुवार रात्रि लगभग 10 बजे हैदराबाद से जबलपुर जा रहा था। 17 मेट्रिक टन गैस से भरा टैंकर क्रमांक MP 04 HE 5129 अनित्रित होकर पलट गया। जिससे टैंकर चालक का नाम बुधमान सिंह राजपूत पिता मुलायम सिंह राजपूत उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी ग्राम रमखिरिया तहशील पिपरई जिला अशोक नगर की मौत हो गई।गनीमत रही कि टैंकर में कोई लीकेज नही हुआ नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है।

इनका कहना है कि- जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर टैंकर चालक फसा हुआ था निकाल कर जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉ, ने मृत घोषित किया। क्रेनों की मदद से टैंकर को उठाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया है।टैंकर में कोई लीकेज नही है-लखनवाड़ा थाना प्रभारी-सी के सिरामे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *