आक्रोशित ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया
Yogesh suryawanshi 15 जुलाई, सोमवार
सिवनी/भण्डारपुर/चावड़ी : सिवनी विकासखंड के ग्राम पंचायत चावड़ी और भण्डारपुर के मध्य की पुलिया बारिश में बह जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।स्कूली छात्रों का शाला जाना बंद हो गया, साथ ही चावड़ी में सहकारी समिति ओर बैंक जाने आने में किसानों को ग्रामीणों को समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया बहुत पुरानी ओर जीर्ण शीर्ण हालात में हो गई थी। जो कि बारिश के पानी की तेज बहाब में बह गई। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से अनेको बार की पर आज दिनाँक तक किसी भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसका भुगतान ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।साथ ही किसान मोर्चा के महामंत्री शिव सनोडिया ने बताया कि चावड़ी बूथ अध्यक्ष का पिछली बारिश में इसी पुलिया में पैर फस गया था तीन घंटे बाद पानी कम हुआ तव जाकर बाहर निकले जनप्रतिनिधियों से इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द पुलिया के निर्माण कार्य कराया जाए।
- इनका कहना है कि- अनेकों बार सांसद विधायक से इसकी शिकायत की गई पर आज दिनांक तक पुलिया का निर्माण कार्य नहीं होने से पुलिया बारिश के पानी में बह गई सरपंच ग्राम पंचायत चावड़ी- खेमचंद ऊइके