सिवनी–छिंदवाड़ा टोल नाका फुलारा पर टोल टैक्स न देकर किया विवाद, वीडियो वायरल

 

Yogesh suryawanshi 28 अक्टूबर, मंगलवार

 

सिवनी/फुलारा : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलारा स्थित सिवनी–छिंदवाड़ा टोल नाके पर सोमवार को ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया।

जहाँ आम नागरिकों को नियमों का पालन कराने वाले एक अधिकारी ने ही नियमों को ताक पर रख दिया।

 

सूत्रों के अनुसार, सरकारी वाहन क्रमांक MP 28 ZH 4571, जिस पर मध्य प्रदेश शासन (CEO) लिखा हुआ था, सिवनी से छिंदवाड़ा की ओर जा रहा था। टोल कर्मियों ने जब शुल्क मांगा तो वाहन में बैठे व्यक्ति ने अपने आप को अधिकारी बताते हुए टोल टैक्स देने से स्पष्ट इंकार कर दिया।

 

कर्मचारियों से हुई बहस के चलते टोल मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध भी रहा।

मौके पर मौजूद लोगों ने अधिकारी को नियमों की याद दिलाई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टोल शुल्क चुकाए बिना ही वाहन आगे बढ़ा दिया।

 

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

 

> नोट: उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नव राष्ट्र मीडिया द्वारा स्वतंत्र रूप से नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *