Yogesh suryawanshi 07 जनवरी, मंगवार

सिवनी : जिला मुख्यालय के मुख्य बुधवारी बाजार की मिठाई गली, राज जनरल स्टोर वाली गली, गल्ला मंडी की गली, कस्तूरबा वार्ड में तिवारी होटल के पीछे कुछ माह पूर्व बनी सड़क में उड़ रही डास्ट नगर पालिका ने ठेकेदार का 25% पेमेंट रोक रखी है, रहवासियों की  डामरीकारण की मांग  सहित अन्य गलियों की स्थिति बहुत खराब हो गई लेकिन इन गलियों में डामरीकरण करने की दिशा में नगर पालिका द्वारा किसी तरह की रूची नहीं दिखाई जा रही है। उल्लेखनीय होगा कि नगर पालिका सिवनी के द्वारा नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित सीमेंटीकृत सड़कों पर डामरीकरण किये जाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन देखने में आ रहा है कि जिन सड़कों की स्थिति बहुत अधिक खराब है या जहां पर डामरीकरण की ज्यादा आवश्यकता है वहां पर नगर पालिका के द्वारा डामरीकरण नहीं कराया जा रहा है। चाहे वह नगर के उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज के सोमवारी चौक से पीजी कॉलेज पहुंच मार्ग हो या फिर पीजी कॉलेज के सामने सरस्वती शिशु मंदिर के सामने से होकर महाराज बाग में प्रवेश करने वाला मार्ग हो। इनकी स्थिति बहुत ही बदहाल होने के बाद भी यहां पर डामरीकरण की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। हद तो तब हो गई जब नगर के हृदय स्थल बुधावारी बाजार के अंदरूनी मार्गों में ही गढ्ढे हो जाने के बाद भी इन मार्गों पर नगर पालिका का ध्यान नहीं है जबकि दिन भर नगर पालिका के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिध गण इन्ही मार्गों से होकर बाजार के अंदर आते जाते है। बुधवारी बाजार की मिठाई गली, राज जनरल स्टोर्स वाली गली और चावल मंडी के अंदर वाले मार्ग में जगह-जगह छोटे-छोटे गढ्ढे हो गये है। सड़क कि स्थिति दिनों दिन खराब हो रही है। सड़क को बचाने और बाजार की सुंदरता बढ़ाने के लिए इन मार्गों का डामरी करण अति आवश्यक है। नगर पालिका को चाहिए कि वह बुधवारी बाजार के अंदर के सभी मार्गों के दुस्तीकरण एवं डामरी करण के साथ ही बारिश के दिनों में बनने वाली पानी निकासी की समस्या से निराकरण में रूची दिखाये और अभी से ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ करे। ताकि आगामी बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *