मध्य प्रदेश ब्यूरो
भोपाल : मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हरदा में हुई घटना को लेकर आशंका जताई है कि हो सकता हूं इस घटना के पीछे आतंकी लोगों का हाथ हो । पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डिंडोरी से भोपाल जाते समय मंगलवार की देर रात जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंची और रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार को भोपाल के लिए रवाना हो गई। इस दौरान जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए उमा भारती ने कहा कि हरदा में हुए हादसे की सरकार गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा , आतंकी साजिश होने की आशंका है क्योंकि हरदा सिमी का गढ़ रहा है और इसी जगह पर पहले भी धमाका हुआ था। यह जांच होनी चाहिए कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में इतनी बड़ी मात्रा में बारुद कहां से पहुंचा। हालांकि, विस्फोटों का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।
उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस मामले की जांच करवा रहे हैं। भाजपा सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा ‘जिनकी इस हादसे में जान चली गई है उनका लौटना संभव नहीं है, लेकिन यह बहुत दर्दनाक है।’
गौरतलब है कि मंगलवार को मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, विस्फोटों में 170 से अधिक लोग घायल हुए। फैक्ट्री के दो मालिकों की पहचान राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल के रूप में हुई है। दोनों को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।