फल सब्जी मंडी व कृषि उपज मंडी हुई अनाथ
Yogesh suryawanshi 30 मार्च, शनिवार
सिवनी : जिला मुख्यालय से लगी फल सब्जी मंडी NH 44 पर हजारों रुपये प्रति दिन मंडी शुल्क बसूली करने बाली फल सब्जी मंडी में लगभग चार माह से नही है पीने को पानी 40 हमलों की टोली यहाँ पर काम करते हैं जो प्रति दिन चार माह से 11 बजे छिंदवाड़ा चोक पर स्थित हैंड पम्प जो कि मंडी से 1 km की दूरी पर है।
25 से डिब्बे पानी ठिलिया पर लाते हैं और पीने का पानी लेकर जाते है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कि PHE द्वारा 2 बोर है, दोनों ही बंद पड़े हैं।
मंडी सचिव अरबिंद परिहार लगभग एक माह विवादों में अपने वड बोलेपन के कारण मंडी की व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त पड़ी है। यहाँ की प्रतिदिन की बसूली के बारे मैं किसी को नही पता कुछ किसानों ने बताया 15 दिन से व्यापारियों के चक्कर लगा रहे है पेमेंट के लिए। आज दिनाँक तक किसी व्यापारी को नोटिस जारी नही किया मंडी सचिव ने फल सब्जी मंडी के हमाल अजीज खान ने बताया कि अतिक्रमण हटाने आई टीम को भी बताया गया कि पर आज दिनाँक तक पीने के पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है।
1माह पूर्व किसानों ने अपनी उपज न बिकने के कारण एवं व्यापारियों ने सेट पर खरीदी हुई उपज से अपना कब्जा कर सेट पर जिससे आक्रोशित किसानों ने किसान मोर्चा के महकमंत्री शिव सनोडिया को अवगत कराया तुरन्त ही किसान मोर्चा के महामंत्री मंडी प्रांगण पहुँच कर किसानों को होनी बाली समस्याओं से मंडी सचिव को व्यापारियों को नोटिश देने की बात कही पर मंडी सचिव के कान में जु तक नही रेंगी,
इनका कहना है कि-मैने कुछ पूर्व ही प्रभारी सचिव का प्रभार लिया है यहाँ पीने के पानी की समस्या बहुत दिनों से है – प्रभारी मंडी सचिव टेकचंद दुवारे
फल सब्जी प्रांगड़ प्रभारी हमने 10 12 दिन पहले लिखित विभाग को दिया है -भुवनेश्वर गोनगे