खबर का असर
अतिशेष अटैचमेंट शिक्षकों को हटाया गया
Yogesh suryawanshi 08 जनवरी,बुधवार
सिवनी/कुरई : कार्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सिवनी के द्वारा मध्य प्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग अनुसूचित जाति और कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक 196/ 05 /2022/ 57 -1 भोपाल दिनांक 17 /03 /2022 एवं आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के तथा आयुक्त अनुसूचित जाति विकास मध्य प्रदेश भोपाल के विभागीय शुद्धिकरण छात्रावासों के भोजन एवं शुद्ध पेयजल व्यवस्था संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं निर्देश के परिपालन में कार्यालय कलेक्टर सिवनी के आदेश क्रमांक 3156 छात्रावास 2024 सिवनी के दिनांक 03/07/2024 तथा आदेश क्रमांक 4252 छात्रावास 2024 दिनांक 10/09/2024 के तहत जिले में संचालित छात्रावास व आश्रमो की जांच की गई जांच उपरांत कुछ छात्रावासों की कमियां पाई गई थी जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था संबंधित छात्रावास अधीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब आसंतोषजनक पाया गया है संबंधित छात्रावास आश्रम के अधीक्षकों द्वारा मध्य प्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय की परिपत्र क्रमांक 1216/2018 /25 / 537 भोपाल दिनांक 29 07/2019 के प्रावधान के तहत छात्रावास आश्रम का संचालन नहीं किया जा रहा है अतः पत्र क्रमांक अनुसार प्रपत्र के अनुसार छात्रावास अधीक्षकों को मूल संस्था में वापस करते हुए उनके स्थान पर प्रपत्र का अनुसार दर्शित प्राथमिक/ माध्यमिक शिक्षकों की छात्रावास आश्रम संचालक का दायित्व का निर्वहन किया जाने हेतु आगामी आदेश पर्यंत स्थाई रूप से आदेशित किया जाता है
इन छात्रावासों के अधीक्षकों को हटाया गया
रीझनलाल कुमरे उत्कृष्ट आदिवासी छात्रावास साजपानी धनोरा को शासकीय प्राथमिक शाला लावेसर्रा विकासखंड धनौरा , श्रीमती सुनीता उइके को आदिवासी कन्या आश्रम गनेरी को प्राथमिक शिक्षा आदिवासी कन्या आश्रम गनेरी धनोरा, संतोष बेदी आदिवासी बालक आश्रम बेघरवानी से प्राथमिक शाला झलवानी धनोरा, मूलचंद इनवाती को आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम धनोरा से प्राथमिक शिक्षा शासकीय माध्यमिक शाला मसूल विकासखंड धनौरा पहुंचाया गया श्रीमती सपना पन्द्रे उत्कृष्ट कन्या छात्रावास कुरई प्राथमिक शिक्षक को आदिवासी कन्या आश्रम धनोरा, श्रीमती मंजूलता नंदा गोली सीनियर आदिवासी बालक छात्राको दरासीकला माध्यमिक शिक्षक को आदिवासी बालक छात्रा दरासीकला कुरई , रामकुमार धुर्वे जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास बिछुआ माध्यमिक शिक्षक को माध्यमिक शाला चिखली विकासखंड कुरई, रुपेश बाघ मारे आदिवासी बालक छात्रावास सुकतरा प्राथमिक शिक्षा को शासकीय माध्यमिक शाला चमनपुरी विकासखंड छपारा, श्रीमती आशा करमकर सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास खवासा शासकीय प्राथमिक सेवनकन्हार विकासखंड कुरई, जगत सिंह धुर्वे आदिवासी बालक छात्रावास घाटकोहका प्राथमिक शिक्षक को शासकीय प्राथमिक शाला सर्राहिर्री विकासखंड कुरई ,श्रीमती लता सर्वे आदिवासी कन्या आश्रम ओरिया रैयत इन्हें आदिवासी कन्या आश्रम औरैया रैयत वेतन आहरण कन्या आश्रम मढी राजेंद्र चौकसे सीनियर अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास क्रमांक एक सिवनी प्राथमिक उच्च पद माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट आदिवासी छात्रावास सिवनी दो सिवनी को भेजा गया।