चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस बेखबर
Yogesh suryawanshi 23 अक्टूबर, गुरुवार
सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-44 पर नागपुर रोड स्थित गोपालगंज की शराब दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह दुकान जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 2:30 बजे चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शराब की कई बोतलों सहित गल्ले में रखे करीब ₹16,800 नकद लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सुबह करीब 8 बजे जब कर्मचारी योगेंद्र सूर्यवंशी, गोलू सूर्यवंशी और कमलेश चंद्रवंशी दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं। गल्ले में रखी रकम भी गायब थी।
घटना की सूचना तत्काल मैनेजर शंकर दयाल मिश्रा और ठेकेदार अरुण राय को दी गई। इसके बाद लखनवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
चोरी हुई सामग्री में शामिल —
सिग्नेचर की एक बोतल (₹1,400)
बीपी की दो बोतलें (₹1,400)
रम की 10 हाफ बोतलें (₹3,500)
गल्ले से ₹10,500 नकद
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है थाना प्रभारी सी के सिरामे
अब देखना यह है कि पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाती है।


brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.4722222, 0.53229165);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 38;
