Yogesh Suryawanshi 23 अक्टूबर, बुधवार

 

सिवनी/कुरई : रूखड़ बफर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत तहसील मुख्यालय से महज 3 km की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बिछुआ के ग्राम बोरमारा में घात लगाए बाघ के द्वारा एक बेल पर हमला करने पर  किसानों ओर ग्रामीणों द्वारा जोर से शोर मचाने पर बाघ फसलों के बीच में दुबक कर बैठ गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी कि शांत रहे और दूर चले जाने पर बाघ जंगल की ओर चला गया।

कुछ दिन पूर्व में बाघ द्वारा हमले में एक 22 वर्षीय युवक की मौत से लगातार बाघ द्वारा शिकार किया जा रहा, जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है।

इनका कहना है कि –रुखड़ बफर क्षेत्र में बाघ ने बेल पर हमला किया था, किसानों द्वारा शोर मचाने पर बाघ दुबक कर बैठ गया कुछ देर बाद जंगल में चला गया कुरई वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदीश दास चतुर्वेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed