बाजीराब
Yogesh suryawanshi 11 जून, बुधवार
कुरई : खवासा वन सामान्य परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिंडरई भुट्टे बिट के पी एफ 257 में बाघ ने मवेशी पर हमला कर शिकार किया और घसीटते हुए ले गया जिससे ग्रामीणों ने देखने के बाद शोर मचा कर बाजीराव को भागया एवं संबंधित विभाग में जानकारी दी जिससे घटना स्थल पर कैमरा लगा ने के लिए गए टीम पर बाजीराब बाघ ने गारा होने पर वन विभाग की टीम को दौड़ा दिया जिससे कैमरा नहीं लगा पाये ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
इनका कहना है कि – जानकारी मिलने पर टीम कैमरा लगाने पहुंची खवासा सामान्य बाघ ने मवेशी का शिकार कर खुले में ले गया पर गारा होने पर कैमरा नहीं लगा पाये _ खवासा वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम दास चतुर्वेदी