Yogesh suryawanshi 27 दिसम्बर, शुकवार
सिवनी/कारीरात : जिला मुख्यालय से महज 8 किमि, दूर छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित कारीरात में वन सामान्य परिक्षेत्र सिवनी के अंतर्गत येरपा सर्किल के ग्राम कारीरात में बीती रात्रि लगभग 10 बजे अंकित बघेल पिता गोपाल सिंह बघेल के घर पर बने मवेशियों के कोठे से एक भैंस को बाघ ने ले गया। बाघ को देख कर अन्य मवेशियों ने चिल्लाना शुरू किया मवेशियों कि आवाज सुन जा कर देखे तब भैंस दिखाई नहीं दी तो सोचा रस्सी तोड़ कर भाग गई होगी, सुबह देखा तो फसलों पर घसीटने के निशान दिखे तब संबंधित विभाग को सूचना दी गई विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा बताया गया कि कोठे से लगभग 700 मीटर दूरी पर 4 से 5 वर्ष की भैंस को घसीटते हुए नाले में ले जाकर पूरी तरह से बाघ ने खाया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वन सामान्य सिवनी परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र सोनी, परिक्षेत्र सहायक डीलन सिंह उईके, प्रदीप पंद्रराम वन रक्षक, राजेंद्र वोपचे, विजेंद्र चौधरी सहित सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल पर जाकर देखे तो बाघ के पग मार्क एवं गारा मिला। प्रकरण तैयार कर 8 से 10 दिनों में मुआवजा राशि दे दी जाएगी।