Yogesh suryawanshi 11 जून, बुधवार
सिवनी/सुकतरा : जिले के नागपुर रोड NH 44 पर स्थित सुकतरा हवाई पट्टी में 10 जून लगभग 1बजे ट्रेनी विमान फिर हुआ दुर्घटना का शिकार 10 दिन में दूसरी घटना ट्रेनी विमान रनवे में फिसल कर पलट गया जिसको मशीन की सहायता उठाया गया। रेड बर्ड एबीएशन फ्लाईंग एकेडमी में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे उड़ान संचालन करने वाली कम्पनी की लापरवाही उजागर हो रही है।