Yogesh suryawanshi 12नवंबर, मंगलवार
सिवनी/कुरई : जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड मुख्यालय कुरई में जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट बालक छात्रावास कुरई में मध्य प्रदेश शासन के जनजाति कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा उत्कृष्ट बालक छात्रावास कुरई का आकस्मिक निरीक्षण कर छात्रावास में बच्चों को शासन से प्राप्त लाभ व छात्रावास उपलब्ध सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मंत्री जी द्वारा छात्रावास में विभिन्न रंग रोगन चित्रकार एवं बागवानी फुल फुलवारी की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्ति की गई। कुछ समय मंत्री जी ने छात्रों के साथ कैरम बोर्ड खेला तथा बच्चों को मिलने वाली सुविधा व छात्रावास सुव्यवस्थित छात्रावास प्रबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त की,छात्रों को स्वयं की राशि ट्रैकसूट व शूज उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया। छात्रावास में कबड्डी मैदान हेतु मेट व ओपन जिम लगवाने की स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्री जी द्वारा छात्रावास अधीक्षक हीरामणि दीक्षित की द्वारा छात्रावास की प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा कर राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए।