Yogesh suryawanshi 25 अप्रेल,गुरुवार
सिवनी/कुरई (पचधार) : कुरई थाना क्षेत्र के रीड्डी निवासी अखिलेश शिवने पिता देवी प्रसाद शिवने उम्र लगभग 35 वर्ष को नागपुर NH 44 पर 11 बजे दो सगे भाइयों ने रवि नाइ पिता श्रीराम उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी रीड्डी,राजेन्द्र नाइ पिता श्रीराम उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी रीड्डी ने पत्थर पटक कर उतारा मौत जे घाट जिसकी खबर मिलते ही आग तरह फैली क्षेत्र में मचा सन्नाटा मारने का कारण आपसी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया है।