Yogesh suryawanshi 19 जून,बुधवार
सिवनी/कलबोडी : कुरई थाना क्षेत्र के N H 44 नेशनल हाईवे पर कलबोडी के हनुमान मंदिर के सामने सुवह लगभग 5 बजे अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से नागपुर से सिवनी की ओर आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक MH 31 EJ 3547 मोहनलाल गावराने उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी केवलारी उगली चिखली निवासी ओर एक ओर साथी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि देखना भी मुश्किक था, पूरे हाइवे पर मांस के लोथड़े बिखरे पड़े हुए हैं।