Yogesh suryawanshi 13 शनिवार

सिवनी/उगली : जिले के उगली थाना क्षेत्र के आदिवासी अंचल में दोहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली ।दिनांक 12.07.24 को ग्राम पांडिया छपारा से सनाथर रोड पर एक पुरूष एवं एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़े होने की सूचना थाना उगली को मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया शव तस्दीक करने पर मृत पुरुष एवं महिला की पहचान लक्ष्मण पिता प्यारेलाल धुर्वे उम्र 40 साल जाति गोण्ड एवं श्रीमति लीलाबाई पति लक्ष्मण सिंह धुर्वे उम्र 38 साल जाति गोंड दोनो नि ग्राम उगदीवाडा के रूप में हुई है। उक्त दोनो मृतकों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से गर्दन, सिर, एवं सीने में मारकर हत्या करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व घटना स्थल पर डाग स्काड, एफएसएल टीम की उपस्थिति में आवश्यक वैज्ञानिक साध्य एकत्र किये गये।

प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह पता चला कि मृतक लक्ष्मण धुर्वे थाना उगली के अपराध कमांक 241/23 धारा 304 भा.द.वि. 135 भारतीय विद्युत अधिनियम में आरोपी था उक्त अपराध में मृतक लक्ष्मण धुर्वे ने जंगल में बिजली का तार जंगली जानवर का शिकार करने लगाया था किन्तु बिजली की तार के चपेट में आकर दो युवक नाम नवीन पिता श्रीचंद धुर्वे और पवन पिता बिजलसिंह बरकड़े की मृत्यु हो गई थी मृतक लक्ष्मण धुर्वे कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था।

विवेचना प्रगति विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ कि मृतक लक्ष्मण धुर्वे और उसकी पत्नि मृतिका लीलाबाई धुर्वे की आस-पास के गांव में मृतक युवको के परिजनो के अलावा अन्य किसी से कोई रंजिश नही थी संदेह के आधार पर नवीन धुर्वे के पिता श्रीचंद धुर्वे पिता भगनु धुर्वे से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने पूछताछ दौरान अपने बेटे की मृत्यु का बदला लेने की रंजिश में अपने भतीजे सहदेव पिता अरुण कुमार धुर्वे के साथ दिनांक-11/07/2024 के रात्रि दोनों पति-पत्नि की टंगीया से वार कर हत्या करना स्वीकार किया मामले में दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

श्रीचंद पिता भगनू धुर्वे उम्र 40 साल नि० ग्राम सनाथर टोला, 02. सहदेव उर्फ छोटू पिता अरूण कुमार धुर्वे उम्र 23 साल नि. ग्राम सनाथर

सराहनीय कार्य

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी आशीष भराड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उगली उनि० सदानन्द गोदेवार, सउनि०-सीएल सिंगमारे, कार्य. सउनि सुखदास मर्सकोले, आर० 628 दीपक कावरे, 257 गणेश हनवत, 596 संदीप पंचतिलक, आर० 60 संदीप ठाकरे, आर० 680 पराग राहंगडाले. चालक आर० 876 मोनू डेहरिया, म०आर० 706 अभिलाषा कटरे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *