Yogesh suryawanshi 21 जून, शुक्रवार
सिवनी/नंदोरा : जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के NH 44 नंदोरा पार्किंग के समीप ही सुवह लगभग 6 बजे नागपुर से सिवनी की ओर आ रहे माल वाहक क्रमांक MH 49 BZ 2996 अनियंत्रित होकर खड़ा हो गया जिससे वाहन चालक नागपुर निवासी संतोष श्रीवास उम्र लगभग 45 ओर हेल्पर विक्रम सिंह निवासी नागपुर उम्र लगभग 30 वर्ष को मामूली चोट आने के कारण जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया।