Yogesh suryawanshi, 13 मार्च बुधवार
सिवनी/बरघाट : विक्की सूर्यवंशी,अषाडू लाल सूर्यवंशी बरघाट वार्ड क्रमांक 14 के पुत्र विक्की (सौरभ) सूर्यवंशी का बीती रात्रि 11 बजे जबलपुर मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान अचानक ह्र्दयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार बुधवार बरघाट स्थित मोक्ष धाम में किया जाएगा।