Yogesh suryawanshi मंगलवार 23 जुलाई
सिवनी/बरघाट : जिले में हो रही चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश जिस नदी नाले तूफान पर है। जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर ने मंगलवार को सभी शासकीय आशा की स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दिया है।
दिल दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। बरघाट थाना क्षेत्र की पोनर खुर्द और धपरा गांव के बीच बाढ़ ग्रस्त नाले को पार करने के प्रयास में बाइक समेत एक युवक बह गया युवक की पहचान मदन तुरकर निवासी लालपुर गांव के रूप में हुई है। नाले में बह जाने के बाद से युवक अभी तक लापता है। इस दिल दहला देने वाले घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाल ग्रस्त नल को जानबूझकर पार करने की कोशिश में युवक भाई समेत नाले में बहता हुआ नजर आ रहा है। एनडीआरफ की टीम को सूचना दे दी गई है। युवक को तलाशना का प्रयास किया जा रहा है।