पाइपों के बीच में कांक्रीट की जगह डाली रेत
Yogesh suryawanshi 14 अप्रैल,सोमवार
सिवनी/कुरई(पाटन) : आदिवासी बहुमूल्य बिकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाटन के देवस्थान गोसाई बाबा में आने जाने के लिए लगभग 16 लाख रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित दक्षिण सिवानी सामान्य वन मंडल वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसे पूर्व में सांसद विधायकों के द्वारा भूमि पूजन भी किया गया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिया निर्माण कार्य में ठेकेदार ओर संबंधित विभाग के द्वारा निर्माण कार्य में कंक्रीट की जगह पर नदी की रेत डाली जा रही है। जिससे ग्रामीणों ने निर्माण को रुकवा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य स्टीमेट के आधार पर गुणवत्ता से होना चाहिए। देवस्थान गोसाईं बाबा पर प्रति दिन धार्मिक स्थल पर भक्त-श्रद्धालुओ का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण हम ग्रामीणजन चाहते हैं कि कार्य गुड़बत्ता से अच्छा हो जिसमें हमारा भी सहयोग रहेगा। ग्रामीणों ने आगे बताया कि इसके चार वर्ष पूर्व भी देव स्थल पर एक पुलिया का निर्माण किया गया था, जो नदी के बहाव में बह गया।उक्त संबंध में ग्रामीणों ने परिक्षेत्र अधिकारी से चर्चा की गई तो परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा शासकीय निर्माण कार्य में बाधा पहुंचने एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी।दर्जनों ग्रामीणो द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। जिला कलेक्टर एवं बरघाट बिधायक को लिखित आवेदन देने की बात कही एवं ग्रामीणों ने गुणवत्ता युक्त पुलिया का निर्माण करने की मांग की इस दौरान ग्राम के वंशीलाल साइलवार, सतिराम सरयाम, मंसलाल कोरचे वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष,सहपाल देश भरतार, मेजनलाल अडंबे, मुरली मनोहर अडंबे ,मोहनलाल साहिलवार के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है कि – संज्ञान में है पुलिया निर्माण कार्य स्टीमेट के आधार पर हो रहा है ग्रामीणों को समझता नही है,पुलिया निर्माण कार्य अच्छा किया जाएगा-राहुल धारू वन परिक्षेत्र अधिकारी कुरई