रेत माफियाओं को नहीं संबंधित विभाग का भय

 

Yogesh suryawanshi 22 अप्रैल, मंगलवार

 

 

सिवनी/खांडसा : जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खांडसा में 20 अप्रैल रविवार को

खण्डासा के बावनथड़ी नदी से ट्रेक्टर द्वारा अवैध रूप से रेत का भंडारण एवं परिवहन किया जा रहा है। सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामवासीयों के द्वारा मौके पर जाने के उपरांत तत्काल संबंधित विभाग पुलिस, वन विभाग सहित खनिज विभाग के रंजीत डहरिया को फोन पर जानकारी दी, कुरई पुलिस एवं खनिज विभाग ने  ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा कार्यवाही कर डहरवाल कृषि फार्म रमपुरी के प्रेमचंद डहरवाल की कार क्रमांक CG 07 AH 5727 से अवैध शराब एवं रेत से भरा टैक्टर क्रमांक MP 22 AB 6677 पर अवैध रेत जब्त की गई।

 

टैक्ट्रर द्वारा लगभग 3 से 4 ट्राली रेत

का भंडारण पर जप्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्द की गई।

 

इनका कहना है कि – कार पर चलानी कार्यवाही कर, अवैध रेत पर खनिज विभाग ने जप्त कर कुरई थाना परिसर में खड़ा किया – कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *