आक्रोशित ग्रामीणों ने कठोर कार्यवाही करने की मांग की,
Yogesh suryawanshi 24 अगस्त,शनिवार
सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटंगी के ग्रामीणों द्वारा सुवह लगभग 6 बजे डिजायर कार क्रमांक MH 31CR 4101 की डिक्की में क्रूरता पूर्वक ठूस- ठूस कर कत्लखाने ले जा रहे मवेशियों को गो-तस्कर ग्रामीणों को देख कार छोड़ कर भागने में सफल हुए। ग्रामीणों ने जिसकी जानकारी सम्बंदित थाना में दी। पुलिस की मौजूदगी एवं पशु चिकित्सो द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत ग्राम परतापुर स्थित वैनगंगा गोशाला पहुँचाया गया।
इनका कहना है कि – 7 नग मवेशियों में एक कि मौत हो गई थी। कार को पजेशन में लेकर गौवंश अधिनियम के तहत अपराध कायम कर जाँच पड़ताल की जा रही है -लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे