शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं का अबैध कब्जा
Yogesh suryawanshi 27 जून, गुरुवार
सिवनी/गोपालगंज : सिवनी बिकास खंड के आदर्श ग्राम पंचायत गोपालगंज के ग्राम सिंघोडी के लगभग एक दर्जन किसानों ने जिला मुख्यालय पहुँच कर जिला कलेक्टर को बताया कि पटवारी हल्का नम्बर 132 ग्राम सिंघोडी की लगभग 30 एकड़ शासकीय भूमि पर 8 से 10 दबंगों ने कब्जा कर फसल लगाई जा रही है। जिसकी लिखित शिकायत सिवनी तहशील में 6 से 7 बार कर चुके हैं, लेकिन आज दिनाँक तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई। जिससे अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलंद हैं। हल्का पटवारी द्वारा विगत 3 से 4 वर्षो से झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कि आदेश हो चुके हैं। लेकिन आज दिनाँक तक अतिक्रमण नही हटाया गया जिससे आक्रोशित किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा जिला मुख्यालय पहुँच कर लिखत अबेदान कर जिला कलेक्टर को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की। जिसमे घनश्याम सराठे, रामलखन पंचेश्वर,पतिराम पंचेश्वर,दयाली चंद्रवंशी, गंगाराम,दीपचंद, अशोक चंद्रवंशी, गुलाब सिंह ऊइके सहित अन्य ग्रामीण।
नवागत जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन में आवेदन लेकर तत्काल एसडीएम से बात कर कब्ज़ा हटाए जाने की बात कही।