filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.525, 0.43229166);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: -1;

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल

 

थाने में सद्बुद्धि हेतु होगा हनुमान चालीसा पाठ

 

Yogesh suryawanshi 22 नवम्बर शुक्रवार

 

सिवनी : विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल द्वारा गुरूवार को राजवाड़ा लान में प्रेसवार्ता कर जिले में चल रही अवैध गतिविधियों धर्मांतरण, लव जेहाद, गो – संरक्षण जैसे अन्य मुद्दों को लेेकर किया जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियो में अखिलेश सिंह चैहान एवं दिग्वीजय सिंह राजपूत ने जानकारी दी

धर्मान्तरण के कुचक्र के सफल नही होने दिया जायेगा

आगे परिषद के पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दु जनजाति समाज की नाबालिग बच्ची का अपहरण 4 सितम्बर 2024 को किया गया जिसके बाद से उस बच्ची का आज दिनांक तक पता नही है,अनूसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत जावरकाठी में धर्मान्तरण का कुचक्र चलाने के लिए सरपंच उपसरपंच पर दबाब बनाया जा रहा है जहां पंचायत की भूमि पर चर्च निर्माण की साजिश चली जा रही है।

 

नगर के मल – मूत्र से हो रहा तालाब गंदा,

 

साथ ही बरघाट नगर पालिका क्षेत्र में चैत्र नवरात्र एवं शारदेय नवरात्र पर्व पर जवारे विर्सजन एवं चल समारोह बंद हो गया नगरपालिका की उदासीनता के चलते बंद हो गया है जिसके पीछे कारण बरघाट के बस स्टैण्ड एवं तालाब के घाट में अवैध कब्जाधारियो द्वारा कब्जा कर लिया गया है एवं तालाब में नगर का गंदा पानी जा रहा है जिससे तालाब पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। तालाब अब ना तो मूर्ति विर्सजन और ना जवारे विर्सजन के लायक बचा है इस मामले में विश्व हिदु परिषद द्वारा जिला कलेक्टर से तालाब के गहरीकरण एवं साफ सफाई करवा कर तालाब के घाट पर जो अतिक्रमणकारियो द्वारा अतिक्रमण किया गया है इसे तत्काल हटवाया जाये साथ ही मस्जीद वाली गली में जहां से चल समारोह गुजरता है उस पर भी अतिक्रमणकारियो द्वारा अिितक्रमण किया गया है उसे भी हटवाया जाये ताकि चल समारोह निर्बाध रूप से किया जा सके।

मुख्यमंत्री गौशाला में लापरवाहो की लापरवाही से भूख प्यास से तडप – तडप कर मर गए 89 गौवंश

मुख्यमंत्री गौशाला ग्राम खूंट थाना क्षेत्र बरघाट में 2022/23 में 89 गौवंशो की भूख एवं प्यास के कारण तडप तडप कर मौत हो गई इस मामले में अभी तक आरोप तय नही किये गए।

9 गौवंशो को काट कर सडक पर फेक दिया गया

,4 जुलाई 2023 को अरी थाना क्षेत्र में 9 गौवंशो को काट कर सडक पर फेक दिया गया इस मामले मंे भी आज दिनाॅक तक आरोपियो का पुलिस पता नही कर पाई इस मामले में अरी पुलिस ने फाईल ही बंद कर दी आखिर क्यो ।

बोरीकलां के अतीक खान से किया गया था 35 किलो गौमांस जप्त

15 जून 2024 को बरघाट क्षेत्र के ग्राम बोरी कला का निवासी अतीक खान से बरघाट पुलिस प्रशासन ने 35 किलोग्राम गौवंश जप्त किया था जिस पर भी एनएसए की कार्रवाई लंबित है ।

गौहत्या के मिले थे अवशेष

23 जून 2024 को बरघाट थानाक्षेत्र के ग्राम मलारा एवं मेघा पहाडी सरेखा में गौवंशो के 4 बोरी अवशेष एवं गौहत्या करने वाले तीन स्थान इसी ग्राम बेारीकला के पत्थरटोला में सम्पूर्ण मैदान में गौवंशो के अवशेष एवं ग्राम पंचायत बोरी कलां द्वारा उस स्थान पर टीन शेड बनाकर दिया गया था गौहत्या करने हेतु यह सारा घटनाक्रम बरघाट पुलिस प्रशासन के समक्ष हुआ जिसमें आज दिनाॅंक तक आरोपियो का पुलिस पता नही।

ग्राम साल्हेखुर्द में 4 गौवंशो के अवशेष मिले

तो वही 24 जून को डूंडासिवनी थानाक्षेत्र के अतंर्गत ग्राम साल्हेखुर्द में 4 गौवंशो के अवशेष मिले पुलिस प्रशासन ने जप्त किये लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नही की गई और ना ही किसी आरोपी का पता ही चल पाया। आखिर ऐसा क्यों। सम्पूर्ण सिवनी जिले में बेरोकटोक अवैध गौवंशो की तस्करी,गौमांस की तस्करी के अलावा गौमांस की बिक्री चल रही है।

विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने दलाली करने वाले कर्मचारियो की सूची सौपी पुलिस अधीक्षक को

विश्व हिन्दु परिषद ने पुलिस अधीक्षक से जिले के प्रत्येेक थानाक्षेत्र मेें ऐसे पुलिस कर्मी जो गौहत्यारो की दलाली करते है उनके नाम/पद के साथ 7 नवम्बर को सौपी गई है।

हाईवे पर बने मेवाती ढाबो पर परोसा जा रहा गौमांस

सिवनी जिले में नागपुर हाईवे जबलपुर हाईवे में स्थित मेवाती ढाबो में खुले आम गौमांस परोसा जा रहा है। उनकी सूची भी परिषद द्वारा 7 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक को सौपी गई इसके अलावा बरघाट बोरीकंला में भी धार्मन्तरण चल रहा है जिसकीसूची भी परिषद द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौपी गई। उक्त तमाम मामलो में विश्व हिन्दु परिषद द्वारा पुलिस प्रशासन को आवेदन दिया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक किसी तरह की कार्रवाई नही की गई है।

कार्रवाई नही की गई तो होगा उग्र आंदोलन

परिषद के अखिलेश सिंह चैहान दिग्वीजय सिंह राजपूत ने बताया कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई नही की गई तो विश्व हिन्दु परिषद सकल हिन्दु समाज के साथ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा साथ ही उक्त सभी कृत्य समाज के आसामाजिक तत्वो के द्वारा साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडने के उददेश्य किया जा रहा है जो कि कभी सफल नही हो पायेगा इस मामले में परिषद ने समाज के आसामाजिक तत्वो की पडताल कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से गौवंश की रक्षा हेतु कठोर कानून बनाने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *