Yogesh suryawanshi 18 अप्रैल,गुरुवार
सिवनी/मोहगांव : रुखड़ वन परिक्षेत्र के मोहगांव (सड़क) NH 44 नेशनल हाईवे पर स्थित मोहगांव में घर पर बने कुँए में बीती रात्रि में जंगली सूअर के गिर जाने से मौत हो गई, जिसकी सूचना संबंधित वन विभाग के कर्मचारी,अधिकारियों को दे दी गई है पर अभी तक वन विभाग के न तो कर्मचारी ओर अधिकारियो का कोई अता पता नही जो जांगली सुअर को कुँए से बहार निकाल सके। ताकि कुँए का पानी पीने के उपयोग लाया जा सके।
इनका कहना है कि — कर्मचारी ने बताया मौत हो चुकी है कल दिन में निकलेंगे – शुभम बरोनिया रुखड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी