Yogesh suryawanshi 23 अगस्त, शनिवार

 

सिवनी/बाबूटोला : परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ग्राम बाबूटोला (गोलीबर्रा) पंचायत थावरझोड़ी में इस वर्ष भी विशाल “जय गोली बाबा दंगल” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 25 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।

 

आयोजन समिति ने बताया कि इस दंगल में दूर-दराज़ से पहलवानों के आने की संभावना है और प्रतियोगिता को भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा।

 

पुरस्कार राशि इस प्रकार रहेगी –

 

प्रथम पुरस्कार – ₹7000/-

 

द्वितीय पुरस्कार – ₹3500/-

 

तृतीय पुरस्कार – ₹2500/-

 

 

आयोजक श्री नरेन्द्र सिंह कुमरे ने बताया कि खिलाड़ियों से समय पर पहुंचने का विशेष अनुरोध किया गया है। निर्णायक की भूमिका श्री भारत पहलवान और श्री जगत धुर्वे (शिक्षक) निभाएंगे।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिलेश्वर कुमरे, उपाध्यक्ष आनंद उइके, मंच सचिव रामपाल वर्मा, कोषाध्यक्ष सरपलाल भगतली सहित पूरी आयोजन समिति सक्रिय रूप से जुटी हुई है।

 

समिति ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की जिम्मेदारी समिति की नहीं होगी तथा समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *