Yogesh suryawanshi 08 अप्रैल,सोमवार
सिवनी/
बादलपार : कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत बादलपार में 8 अप्रैल 2024 सोमवार को ग्राम बादलपार में विश्व बंजारा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम बंजारा समाज के तत्वाधान में देवी मंदिर में आराध्य संत सेवालाल महाराज जी के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलितकर कर मनाया गया।
कार्यक्रम में बंजारा समाज की मातृशक्तियो द्वारा बंजारा समाज की संस्कृति वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम बादलपार के गणमान्य नागरिकों द्वारा फाग गायन का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में बंजारा समाज के मुखिया स्वामी पवार,चेतन सिंह चौहान, विमुक्त घुमक्कड़ जनजाति उत्थान संगठन के जिला अध्यक्ष (मंडल कोषाध्यक्ष ) परसराम चौहान, मनेष राठौर , पूनम सिंह चौहान, धरमा राठौर, हरिप्रसाद राठौर, देवी प्रसाद चौहान, धनराज चौहान, लक्ष्मण पवार, गणेश राठौड़, दादू लाल पवार, बलिराम राठौर, बशु राठौर,सहित समस्त बंजारा समाज के गणमन नागरिकों की उपस्थिति में मनाया गया।