Yogesh suryawanshi 13 जनवरी, सोमवार
सिवनी/सुकतरा: कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकतरा के सी एम राइज स्कूल के पीछे शव मिलने से सनसनी फैल गई।
कुरई थाना प्रभारी एल एस झरिया ने बताया कि योगेश बरकडे पिता नजर सिंह बरकडे उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी करैया दो दिन घर से लापता था। मेंटली डिस्टर्प था। जो कि आज सी एम राइज स्कूल के पीछे शव मिला जिसका पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के पश्चात मौत का कारण पता चलेगा। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के परिजनों को सौंपा जाएगा।