Yogesh suryawanshi 06 अगस्त,मंगल
सिवनी/बरघाट : बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अत्रि के ग्राम केसलई निवासी अमान सिंह ककोडिया पिता स्वर्गीय देवी सिंह ककोडिया उम्र लगभग 30 वर्ष को छोटे भाई कमान सिंह ककोडिया उम्र लगभग 26 ने कुल्हाड़ी मार कर उतारा मौत के घाट जिसकी जानकारी बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश वेश ने बताया कि कमान सिंह ने अमान सिंह को कुल्हाड़ी के बार से अमान की मौत हो गई। आरोपी को बरघाट पुलिस की हिरासत में ले लिया है।