vijay shankar
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर ने बांकीपुर विधानसभा के चिरैयाटांड़ मंडल में सांसद निधि से निर्मित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों से संवाद किया। इस अवसर पर श्री प्रसाद ने स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के विगत 10 वर्षो के कुशल कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धियों व गरीब कल्याण को समर्पित महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
श्री प्रसाद ने बांकीपुर विधानसभा में सांसद निधि से निर्मित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने फुल माला के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया और पुनः मोदी सरकार बनाने और अबकी बार 400 पार का नारा दोहराया।
इस मौके पर बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी और मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।