vijay shankar
पटना : पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी पिछले तीन दिवसीय दौरे पर पटना में है। ‘ मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के सांसद रविशंकर प्रसाद अपने लोकसभा क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में 15 अगस्त के पावन दिन पर 1971 भारत-पाकिस्तान के युद्ध में बहादुरी से लड़े कई पूर्व सैनिकों से मुलाकात की ।
श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शासन काल में भारतीय सुरक्षा और सेना के विकास में हुए कार्यकर्मों की जानकारी दी और कहा की देश के लिए सभी जीते है लेकिन देश के सुरक्षा के लिए शहीद होने का काम आपके जैसे बहादुर लोग करते है। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत 1971 के युद्ध में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद रामनाथ पांडे जी की सम्मानीय पत्नी से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उनका मैंने आर्शीवाद भी प्राप्त किया साथ ही उनके घर से ‘अमृत कलश’ में मिट्टी संग्रहित किया।यही मिट्टी, एकता व अखंडता की प्रतीक ‘अमृत वाटिका’ की स्थापना हेतु दिल्ली ले जाई जाएगी। देश भर की मिट्टी से बनने वाली ‘अमृत वाटिका’ देश के जांबाज वीरों के शौर्य और बलिदान के प्रति कृतज्ञ भाव प्रकट करेगी साथ ही इससे समस्त देशवासियों को प्रेरणा मिलेगी।
साथ ही आज फतुहा विधानसभा अंतर्गत फतेहपुर गांव में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले पूर्व सैनिकों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें प्रधानमंत्री जी का प्रणाम और मेरा स्वयं का आदर प्रेषित किया साथ ही भारतीय सेना को और अधिक शक्तिशाली व आधुनिकीकरण करने के लिए किए जा रहे कार्यों को उनके समक्ष रखा।