बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में टूट थमने का नाम नहीं ले रही है। अब एक और अभिनेत्री तथा सांसद सताब्दी रॉय ने ममता बनर्जी से नाता तोड़ने का मन बना लिया है। वह आज यानी शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो रही हैं। खबर है कि वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बारे में आधिकारिक घोषणा भी कर सकती हैं। इस बीच शताब्दी रॉय ने तारापीठ विकास परिषद से दो बार इस्तीफा दे चुकी हैं। हालांकि उसे स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से बताने से कोई लाभ नहीं है। क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं है कि इससे उनकी समस्या मिटेगी।
शताब्दी रॉय साल 2009 से बीरभूम से तृणमूल की एमपी हैं और कल ही फेसबुक पोस्ट के माध्यम से टलिखा था, “मुझे कार्यक्रम की कई खबरें नहीं मिलतीं। इसलिए नए साल में नया निर्णय लूंगी।”
शताब्दी रॉय ने एक निजी टेलीविजन चैलन को दिए साक्षात्कार में कहा, “जो बोलना है फेसबुक पोस्ट में लिख ही दिए हैं। इस बारे में और कुछ नहीं बोलना चाहती हूं, हां आज मैं दिल्ली जा रही हूं। दिल्ली जा ही सकती हूं। तीन बार से सांसद हूं। दिल्ली में घर हैं। मीटिंग रहती है। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक रहती है। मित्र हैं। इस कारण दिल्ली जाना कोई अस्वाभाविक नहीं है।” यह पूछने पर क्या अमित शाह से मुलाकात की संभावना है, शताब्दी रॉय ने कहा कि परिचित लोगों से मुलाकात हो ही सकती हैं। मुलाकात होना कोई अस्वाभाविक नहीं है।
शताब्दी रॉय ने कहा, “जिस इलाके से मैं जीती हूं, उसके प्रति मेरी जवाबदेही है। मतदाताओं के प्रति मेरी जिम्मेदारी है। मैं उनके पास जाना चाहती हूं, लेकिन जा नहीं पा रही हूं।” यह पूछे जाने पर क्या उन्होंने ममता बनर्जी को जानकारी दी हैं, उन्होंने कहा, क्या ममता बनर्जी को बताकर कोई लाभ होगा? क्या सम्मान नष्ट तो नहीं होगा?