Yogesh suryawanshi 24 जनवर 2024
सिवनी-सांसद प्रतिनिधि एवं भजपा जिला महामंत्री संजीव मिश्रा पिता गुरुप्रसाद मिश्रा निवासी कस्तूरबा बार्ड सिवनी ने जिला पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे पास एक पोकलैंड मशीन है, जिसे मैं बरघाट निवासी अमित सूर्यवंशी को 1लाख 40 हजार रुपये प्रति माह से किराया में दे दिया हूं। उक्त मशीन को मेरा ऑपरेटर मोनू इनवाती पिता राजू इनवाती निवासी ग्राम सिहोरा थाना बंडोल जिला सिवनी के द्वारा चलाया जाता है। अमित सूर्यवंशी के द्वारा मुक्ति मिशन को कुरई खैरघाट रेत खदान में चलने के लिए लिया है। मुझे पोखलेण्ड मशीन की ऑपरेटर ने बताया कि 19 जनवरी 2024 को लगभग 1 बजे शिवानी विधायक दिनेश राय मुनमुन और अजय बाबा पांडे रेत खदान पहुंचे और मुझसे पूछे कि यह मशीन किसकी है, मेरे द्वारा बताए गए की संजू मिश्रा की है जो किराए पर चल रही है। बिधायक बोले यह रेत खदान संजीव मिश्रा की है। इसके बाद सिवनी बिधायक अजय पांडे ओर अन्य रेत खदान का निरीक्षक किया एवं बोडियो बनाये। ओर मुझे गाड़ी के पास बुलाये ओर बोले कि ये बोलना की रेत खदान संजू मिश्रा की है, मेने ऐसा बोलने से मना कर दिया। अजय बाबा पांडे गाड़ी से उतर कर आये और गाली गलौज कर बोले कि बिधायक से बड़ा है, जैसा बोलते हैं वैसा ही कर फिर बिधायक ने गाली गलौज की ओर बोले मेरे बारे मे लखनादौन जा कर पता कर लेना, संजू मिश्रा को बता देना की सिवनी छोड़ दे नही तो बो सबक सिखाऊंगा की जीवन याद रखोगे।पीछे से अजय बाबा पांडे ने लात मारा ओर हाथ मोड़ कर बोला कि जैसा बोले वैसा कर सिवनी बिधायक ने भी मेरे बाल मोड़े ओर बोले कि सिवनी की सीमा में दिखना नही ऑपरेटर के द्वारा फोन पर सारी बाते बताई गई, इस तरीके से मेरी राजनैतिक छबि खराब करने के साथ ही सिवनी बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सांसद ढाल सिंह विसेन को मुझे माध्यम बना कर बदनाम करने का षड्यंत्र किया गया है।
सिवनी बिधायक ओर बाबा पांडे के द्वारा किये गए कृत्य की जाँच कर उचित कार्यवाही करें।