Yogesh suryavanshi
सिवनी। अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अनंत “श्री विभूषित श्री रविशंकर” जी महाराज के सानिध्य में श्री राम कथा 20 से 28 दिसम्बर 2023 तक, 108 श्री रामार्चा महायज्ञ 31 दिसम्बर 2023,
परम पूज्य महाराज श्री की आज्ञा से
01 जनवरी 2024, सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न होना है अतएव जो भक्त जहाँ रहे वहाँ सामूहिक या एकल रूप से प्रातः 08:30 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के मध्य अपनी क्षमता के अनुसार एक बार या उससे अधिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।
स्थान-श्री रावतपुरा सरकार देवस्थानम,मध्य प्रदेश, भारत
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रष्ट
श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल सिवनी,आप सभी सादर आमंत्रित।