Yogesh suryawanshi,

18 जनवरी 2024

सिवनी,मध्य प्रदेश  : सनातन धर्म के लिए सदियों की तपस्या एवं दशकों से कठोर परिश्रम का परिणाम है, की प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पवित्र सरयू नदी के तट पर अयोध्या नगरी में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। 22 जनवरी को रामलला के विग्रह स्वरूप की प्राण- प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसको लेकर संपूर्ण देश में धर्ममय उत्साहित वातावरण के साथ ही भगवान शिव की नगरी सिवनी जिले के उत्साही राइस मिलर्स ने अयोध्या में भगवान श्री राम लाल की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 30 टन एचएमटी चावल का सहयोग भेजा है।
श्री राम की नगरी अयोध्या भेजी जा रही इस भेंट को गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे ट्रक के माध्यम से शिव की नगरी सिवनी के ऐतिहासिक मठ मंदिर में पूजन के बाद रवाना किया गया।
चावल एकत्रित कर अयोध्या भेजे जाने में सहयोगी बन रहे गोपालगंज के व्योम राइस मिल के संचालक- लक्ष्मण साहू ने बताया कि सिवनी जिले की राइस मिलर्स के सहयोग से यह भेंट एकत्रित कर अयोध्या भेजी जा रही है अयोध्या जाने वाली इस भेंट की ट्रक को धर्म ध्वज के साथ शोभा यात्रा के रूप में ढोल बाजे के साथ रवाना किया जाएगा यह एचएमटी चावल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन में भंडारा- प्रसाद के लिए उपयोग होगा।
अयोध्या भेजे जाने वाले चावल के ट्रक को रवाना करने के पूर्व मठ मंदिर से होते हुए छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर, महावीर मढिया, शंकर मढिया, एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या के लिए चावल के ट्रक को रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *