Yogesh suryawanshi,

गोपालगंज/(बम्हनी,मध्य प्रदेश)  सिवनी बिकास खंड के ग्राम पंचायत बम्हनी में निर्मित बैधनाथ फेक्ट्री का बर्षो पुराना गंधा एवं बदबूदार पानी NH44 हाइवे के किनारे में आकर जमा हो गया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आते जाते समय मुह पर कपड़ा डाल कर आना जाना पड़ रहा है।जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। गोपालगंज की ओर जा कर हो रहा है जमा गंधा पानी। जिससे रहवासियों को हो रही परेशानी,

इनका कहना है- ग्राम पंचायत के द्वारा खराब एवं गंधा पानी के लिए लिखित दे दिया गया है, पर गंधा पानी अभी भी हाइवे के किनारे आ रहा है- बम्हनी सरपंच शिवकरन डहेरिया।

इनका कहना है- पुराना पानी है हमने ग्राम पंचायत को बोला है नाली निर्माण के लिए- सुरक्षा विभाग सौरभ सिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *