सीएम हेल्प लाइन हुई बेअसर
योगेश सूर्यवंशी
सिवनी/लखनादौन। सिवनी जिला के लखनादौन बिकाश खण्ड के ग्राम मलखेड़ा निवासी राजकुमार बंजारा पिता जेठूलाल बंजारा के द्वारा अतिथि शिक्षक वर्ग 2 विज्ञान के पद पर विगत 6 वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगा पिपरिया मैं अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत था। लोक शिक्षण संचनालय एवं जनजाति कार्य विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2022,23,24 के अनुसार पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित कर अध्यापन कार्य करने की निर्देश दिए गए हैं। पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेगा पिपरिया विकासखंड लखनादौन के प्राचार्य द्वारा मुझे आज दिनांक तक ना ही सूचना दी गई ना बुलाया गया।जिसकी शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन क्रमांक327101/147 में भी की गई। अन्य शिक्षकों को बुला लिया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेगा पिपरिया एकीकृत साला होने पर भी प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक होने पर भी नियम विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को रखा गया है। शासन के आदेशानुसार पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित कर बुलाया जाए।