yogesh suryawanshi
सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम गोपालगंज के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं छात्र छात्रों को साइबर क्राइम गुड टच बेड टच, महिलाओं संबंधी अपराधों सहित यातायात के नियमों के बारे में जानकारी गयी और छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब किया गया। सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम स्वरूप पेन कापी दी गई।
इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती अंजलि मैकेंजी, सरपंच हरिशंकर साहू, लखनवाड़ा थाना के नवागत थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामें, उपनिरीक्षक मंजू राहंगडाले,सहायक उपनिरीक्षक बी एल डेहरिया,ASI नानकराम पाल, प्रधान आरक्षक राजेश मात्रे, रमेश प्रजापति,महिला आरक्षक प्रियंका देशमुख, आरक्षक राजेंद्र, गोविंद, भीमसेन, की उपस्थिति में हाट बाजार की व्यबस्था के साथ ही लखनवाड़ा थाना पुलिस ने दल बल के साथ पैदल भ्रमण किया।