Yogesh suryawanshi,

कुरई/चक्किखमारिया,( मध्य प्रदेश ) कुरई विकास खंड ग्राम पंचायत चक्किखमारिया के सरस्वती शिशु मंदिर में 26 अगस्त 2023 शनिवार को नेत्र शिविर संपन्न हुआ। सुनील मालू भारत विकास परिषद महाकोशल प्रान्त के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी व सुपुत्र आदित्य मालू, ग्राम भारती सिवनी के जिला समन्वयक राजेंद्र जैन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का तिलक वंदन कर साल श्रीफल से स्वागत किया गया मालू जी के द्वारा,ग्रामीण क्षेत्रों  से आए हुए नेत्र के मरीजों को आपके पिताजी स्व.डॉक्टर U. C. मालू जी की स्मृति में निशुल्क ड्रॉप एवं चश्मा वितरण आपके द्वारा किया गया।

इस विशाल नेत्र शिविर में लगभग 454 मरीजों का पंजीयन हुआ। जिसमें 85 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। जिन्हे सायं 5:00 बजे 25 मरीजों को बस के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जबलपुर भेज दिया गया। शेष मरीज 27 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे बस के द्वारा जबलपुर भेजे जाएंगे। जहां सभी को संस्थाओं की तरफ से निशुल्क चश्मा ड्रॉप व दवाइयां दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *