राम मन्दिर से हजारों की संख्या में महिला व पुरुष कावड़ियों का जत्था जिसमें लगभग 2000 बच्चे भी, किया जलाभिषेक
योगेश सूर्यवंशी
सिवनी/पिपरबानी/बहदाबाद, सावन के पवित्र माह प्रति वर्ष अनुसार गुरुवार को राम मन्दिर से हजारों की संख्या में महिला व पुरुष कावड़ियों का जत्था लगभग 2000 बच्चे महिलाओं पुरुषों पिपरबानी राम मंदिर से बहदाबाद स्थित कैलाश धाम पहुँच कर शिव अभिषेक कर भोजन प्रसाद के बाद बापिस राम मन्दिर पहुँचे।जिसमे जनपद अध्यक्ष लोचनसिह मर्सकोले,पिपरबानी उपसरपंच गौतम मिश्रा, राजू डहरवाल रामगोपाल जायसवाल सहित शिव भक्तों का जत्था हर हर महादेव के गुंजायमान जयकारे लगाते हुए किया शिव अभिषेक।