*कब रुकेगा मंडी टैक्स चोरी का खुला खेल,
*मेटेवानी चेकपोस्ट में धड़ल्ले बिना रोक-टोक के हो रहा परिवहन*
जबलपुर मंडी उड़न दस्ता दल कुम्भकर्णीय नीद में,
योगेश सूर्यवंशी
सिवनी/कुरई,, मेटेवानी चेक पोस्ट में टैक्स चोरी के वाहन धड़ल्ले से बेरोकटोक बैरियर से निकाले जा रहे हैं वहीं जिले की मंडी उड़नदस्ता टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए 1 महीने के अंदर लाखों रुपए का संबंध शुल्क वसूल शासन को लाभ पहुंचाया गया
इसी तरहआज फिर पुन : सिवनी मंडी टीम ने भारसाधक अधिकारी (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) मंडी सिवनी के मार्गदर्शन में एवं सचिव कृषि उपज मंडी समिति सिवनी के निर्देशानुसार बादलपार क्षेत्र में तैनात दल द्वारा 23 मार्च को क्षेत्र के निरीक्षण के द्वारा प्रातः 6:30 बजे ग्राम मेटेवानी आरटीओ चेक पोस्ट सिवनी से एक वाहन द्वारा कृषि उपज गेहूं बगैर अनुज्ञा पत्र के अवैध परिवहन करते हुए पाया गया
तदनुसार मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19( 6) के उल्लंघन करने पर उक्त वाहन पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए कुल ₹70110 का जुर्माना वसूल किया गया मंडी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन क्रमांक TS08UJ7170 से फार्म अनंत ट्रेडर्स नांदिया छपारा से हैदराबाद तेलंगाना मात्रा 360,50क्विंटल गेहूं भरकर ले जा रहे थे जिन्हे जिला सिवनी मंडी टीम के द्वारा पकड़ा गया जिसे5 गुना मंडी शुल्क निराश्रित शुल्क समझौता शुल्क के साथ ₹70110 जुर्माना के रूप में शुल्क वसूला गया
कारवाही के दौरान एसआई नौबद सनोडिया, एएसआई समीर अग्निहोत्री , एएसआई सरजूलाल मोर्या ने मेटेवानी चेकपोस्ट में जाकर परिवाहन को पकड़कर कार्यवाही की।