सीएम हेल्पलाइन एवं जिला कलेक्टर से की शिकायत,
Yogesh suryawanshi,
सिवनी/बंडोल,(मध्य प्रदेश) बंडोल थाना क्षेत्र के किसान सुनील साहू ने बताया कि मेरी निज भूमि (जमीन) ग्राम बंडोल पटवारी हल्का नंबर 31 राजस्व निरीक्षक मंडल बंडोल तहसील व जिला सिवनी में स्थित है, जिसका खसरा क्रमांक 110/3 है।
लोक निर्माण विभाग के द्वारा बंडोल से कोहका मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसमें रोड निर्माण मैं वैधानिक रूप से निजी जमीन मालिक को सूचित किए बगैर भूमि पर गड्ढे एवं खानक्तियां खोद दी गई। जिसकी शिकायत 01/08/2023 जिला कलेक्टर से की गई।07/08/2023 को मौके में पहुँच कर हल्का पटवारी द्वारा नोटिस में लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री मनीषा मैडम ग्राम कोटवार राकेश सहायक उपयंत्री एवं एजेंसी दिलीप सिंह की उपस्थिति में विधिवत सीमांकन किया जाकर पंचनामा तैयार किया गया था जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा एक सप्ताह में सुनील साहू की निजी जमीन भूमि पर किए गए गड्ढे पाखंडियों को भरने की का आश्वासन दिया गया था। इसके उपरांत भूमि स्वामी के द्वारा लगातार लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से भूमि पर बने गड्ढे को भरने का निवेदन बार-बार करने पर भी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आना कहानी व गोलमोल जवाब देते रहे इसके उपरांत लोक निर्माण विभाग की उपयंत्री मनीष जी द्वारा 23/9/2023 को फोन पर गढ्ढा एवं खंती भरने से मना कर कर दिया गया। जिससे भूमि मालिक कि उक्त भूमि अत्यधिक खराब हो जाने से मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर एवं सीएम हेल्पलाइन में भी की गई। भूमि पर खोदे गए गड्ढे व खानतियां को तत्काल भरे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी पर असवैधानिक कार्य के लिए उचित एवं दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की।