Yogesh suryawanshi
सिवनी/सीलादेही : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम शीलादेही पेट्रोल पंप के सामने आमगांव निवासी अजय बघेल मोटरसाइकिल से सिवनी से आमगांव की ओर जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार पल्सर वाहन क्रमांक MP 28 MU 9967 में तीन लोग सवार ने सामने जा रही मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी जिससे तीनों लोग स्लिप होकर नीचे गिरकर घायल हो गए । जमीन पर गिरते ही शराब समोसा भी सड़क पर गिरी । घायलों में मोहित विश्वकर्मा पिता मंगलू विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी मेघदोन चाँद चोरई, पंकज कहार पिता दशरथ कहार उम्र 18 वर्ष निवासी मेघदोंन और अजय बिषवकर्मा पिता मंगलू बिस्वकर्मा निवासी मेघदोन को NHI 44 की 1033 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया । लखनवाड़ा थाना के ASI मंजू राहंगडाले, प्रधान आरक्षक 271राजेश मात्रे, प्रधान आरक्षक 329 संतोष उइके, महिला आरक्षक 687 प्रियंका देशमुख, सहित ग्रामीणजनों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका उपचार जारी है।