Yogesh suryawanshi

सिवनी (मध्य प्रदेश):  9 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक नौ दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन जिला मुख्यालय सिवनी की पावन धरा पर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी की ओर से किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि श्री श्याममिलन पांडे द्वारा दी गई है।

श्री श्याममिलन पांडे ने बताया कि भगवान शिव की नगरी सिवनी की पावन धरा पर विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी की ओर से आगमी 9 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक नौ दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन स्थानीय पालीटेक्निक मैदान मे किया जा रहा है, जिसमें प्रभु श्रीराम के अन्नय भक्त, चित्रकूट तुलसीपीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। साथ ही श्रद्धालु जनों को महाराज श्री के मुखारविंद से धाराप्रवाह प्रवाहित होने वाली प्रेरणादायक भव्य श्री राम कथा को श्रवण करने का अवसर भी प्राप्त होगा। श्री पांडे ने बताया कि श्री राम कथा प्रवाह का समम अपरान्ह 04 बजे से संध्या 07 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *