Yogesh suryawanshi
कुरई/कलबोडी, कुरई थाना क्षेत्र के कलबोडी राम मन्दिर के पास NH 44 दोपहर 1बजे जबलपुर से नागपुर जा रहा हल्दीराम का खाली वाहन क्रमांक MH 40 Y 8645 NH 44 का पानी टेंकर वाहन क्रमांक MH 18 M 96 85 जो NHI में लगे पेड़ो पर पानी डाल रहे थे। तभी पीछे से आ रहे वाहन ने टेंकर में अनियंत्रित होकर टकरा गया। जिसमें ड्राइवर गोलू पिता खूप सिंह पटेल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी साजपानी लखनादौन का दाहिना पैर टूट गया था।जिसे 1033 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहां उपचार जारी है।