सी एम हेल्पलाइन भी हो रही वेअसर,

Yogesh suryawanshi,

सिवनी/मोहगांव , बिद्युत वितरण केंद्र के (सड़क) मोहगांव के आंगनवाड़ी भवन के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग व सी एम हेल्पलाइन में शिकयात की व सीएम हेल्पलाइन में भी किया। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन से लगा हुआ ट्रांसफार्मर जिससे कभी भी चिंगारी की आवाज धुँआ निकलता है। एवं बिजली के तार का जाल फैला है।पोल में लगे कट आउट खुले में है। और एकदम नीचे लगे हुए हैं। खतरों के बीच आंगनवाड़ी के मासूम बच्चे की जिंदगी से खिलबाड़ हो रहा है। ग्रामीणों को मासूम बच्चे-खेलते है। ट्रांसफार्मर के नीचे जाने का खतरा बना रहता है। एवं किसी बड़ी दुर्घटना की राह देख रहा है। विद्युत विभाग किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता। जन हानि हो सकती है। लगा हुआ ग्राम की खेड़ापति का मंदिर है।जहाँ प्रतिदिन महिलाओं का आना जाना एवं धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। सार्वजनिक जगह में एक तरफ धार्मिक स्थल व दूसरी तरफ आंगनबाड़ी केंद्र ऐसी जगह में यह ट्रांसफार्मर लगाना समझ के परे है। साथ ही पास में लगे ग्रामवासियों के मकान जो किसी भी समय कभी भी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है। शिकायत नंबर 25425303 है शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। किसी भी दुर्घटना के लिए विद्युत विभाग क्या जिम्मेदारी लेगा। जो कि कुम्भकर्णीय निद्रा में है।ग्रामीणों ने बताया कि अगर तत्काल ट्रांसफर को नही हटाया गया तो आंदोलन होगा जिसकी जबाबदेही बिद्युत विभाग की होगी।

इनका कहना है- आपके द्वारा जानकारी दी गई है संबंधित विभाग ने अवगत नही कराया अधिकारियों को तत्काल उचित दिशा निर्देश दी जाने की बात कही-जी डी बसनिक मुख्य अभियंता जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *