प्रारंभिक तौर पर खुदखुशी का मामला,लखनादौन थाना पुलिस मौके पर,घटना स्थल को किया गया सील
योगेश सूर्यवंशी
सिवनी/लखनादौन । उत्तर प्रदेश के रहनेवाले भानु शंकर माथुर ने आज अपने कमरे में ही खुद को गोली मार ली।वार्ड 3 में इलाके में गोली चलाने से युवक की मौत से हड़कंप मच गया ।पुलिस प्रारंभिक तौर पर खुदखुशी का मामला बता रही है । लखनादौन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सील कर दिया है।FSL टीम का इंतजार हो रहा है और Fsl टीम के आने के बाद जाँच शुरू की जाएगी ।
मृतक भोला उर्फ भवानीशंकर माथुर 28 वर्ष,उत्तरप्रदेश के सिन्दराऊ का निवासी है ।पूर्व माह में लखनादौन थाना में एक अपहरण के मामले में आरोपी था एवं जेल भी गया था,अभी कुछ दिनों पूर्व वेल पर छूट कर आया था। आरोपी अचानक वार्ड नम्बर 3 में किराय के मकान में आया। मकान मालिकन ने जल्द मकान खाली करने की बात कही । आरोपी कमरे में गया और कुछ देर बाद गोली चलने का धमाका हुआ । कमरे में वह अकेला ही मौजूद था ऐसा बताया गया है। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी
प्रारंभिक तौर पर मामला खुदकुशी का बताया गया है । पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है । FSL की टीम के आने के बाद विस्तृत रूप से जाँच की जावेगी।